चाँद के टुकड़े को गोद में रखा है
भोंर की रौशनी को जेब में रखा है
की तू गर खफा हो कभी
तो तेरा मन बहला दूँ मैं
बौछारो को बादलों में ही
रोक कर रखा है ...
पंछी-परिंदों को बोल कर रखा है
- की तुझसे बतियाने आ जाये
तेरी छत के छज्जे पर ........
मेरे "बचकाने वाले मन" को
सम्भाल के रखा है .
और इसलिए नाराज है मेरा खुदा मुझसे
तेरे गम-दुःख-आंसुओं का रुख मोड़ के रखा है ।
भोंर की रौशनी को जेब में रखा है
की तू गर खफा हो कभी
तो तेरा मन बहला दूँ मैं
बौछारो को बादलों में ही
रोक कर रखा है ...
पंछी-परिंदों को बोल कर रखा है
- की तुझसे बतियाने आ जाये
तेरी छत के छज्जे पर ........
मेरे "बचकाने वाले मन" को
सम्भाल के रखा है .
और इसलिए नाराज है मेरा खुदा मुझसे
तेरे गम-दुःख-आंसुओं का रुख मोड़ के रखा है ।
No comments:
Post a Comment