1. "करवा-चोथ की चाँदनी में , मेहँदी में नाम छुपाना
शर्माकर मुझे बताना , रचने पे खूब इतराना।"
2. "होड़ - दौड़ से कैसे बचूं , कैसे रहूँ मैं दूर
मुट्ठी भर है छाँव यहाँ, आसमान भर धुप।"
3. "खूब बिगडैल औलादें पडोसी देश में हैं ,
कुछ यहाँ , नेताओं के वेश में हैं !"
शर्माकर मुझे बताना , रचने पे खूब इतराना।"
2. "होड़ - दौड़ से कैसे बचूं , कैसे रहूँ मैं दूर
मुट्ठी भर है छाँव यहाँ, आसमान भर धुप।"
3. "खूब बिगडैल औलादें पडोसी देश में हैं ,
कुछ यहाँ , नेताओं के वेश में हैं !"
No comments:
Post a Comment