Pages

Tuesday 10 June 2014

गर होता मैं चाँद

गर
होता मैं चाँद
तो ये जितने भी बुद्धिजीव
धरती पे कलम लिए बैठे है
इनसब पर
केस ठोक देता

जो देखो,
जिस ताल से मेल बैठा
वैसा ताल-मेल बैठा कर
हमरा लिंग परिवर्तन कर दिया
कभी किसी सामने वाली की खिड़की का आफ़ताब
कभी किसी महबूबा के माथे की बिंदिया
या अपना रिश्तेदार बनाए दिया

अरे भैया
हम जुनूनी Casanova है
पूरी रात चांदनी को बाहों में रखते है
और हजारो सालो से दिन-रात धरती के आजू-बाज़ू चक्कर मारते है।

धरती के attitude प्रॉब्लम से हम निपट लेंगे,
हमारी warning आप समझ जाओ

का है?
Casanova, समझे!

No comments:

Post a Comment